अपनी जिंदगी में अपनी जिंदगी को खोया है
नसीब भी क्या कमाल करता है
हमने वहीं पाया है जो कभी नहीं बोया है
अब उगने वाला भी सुख गया
मैने तो जो कुछ था सभी तुझ में बोया हैं
संजो कर रखें थे यादों के पल किताब में
हाथ से छुट गए उसे चाहते चाहते
बड़ी इच्छाएं थी कि कोई हमे टूट कर चाहे
हम ही टूट गए उसे चाहते चाहते
हमने उसे सब दिया जिंदगी के मायने भी
वहीं ही लुट गए हमे चाहते चाहते
ना कोई रास्ता है ना कोई मंज़िल का पता
सपने फूट गए उसे चाहते चाहते
जो भी मिला उन्हें खुश नहीं कर पाए तथ्य
रास्ते खुट गए उसे चाहते चाहते
तथ्य
संजो कर रखें थे यादों के पल किताब में
वहीं हाथ से छुट गए
बड़ी इच्छाएं थी कि कोई हमे टूट कर चाहे
बस हम ही टूट गए
हमने उसे सब दिया जिंदगी के मायने भी
मगर वहीं ही लुट गए
ना कोई रास्ता है ना कोई मंज़िल का पता
सभी सपने फूट गए
कहा चले हो कहा जाना है पता है तुमको
अब तो रास्ते खुट गए
क्यों कभी तुम ही खुश नहीं रह पाए तथ्य
वो गए तबसे डूब गए
तथ्य
वाह चेहरा क्या हसीन है ख्वाबों की तरह
रौनक क्या खूब छाई है गुलाबों की तरह
ये आपकी काली आँखें है या गहरा समुंदर
बस जितना देखता हु उनमें डूब जाता हूं
गुरूर कर सकती हो सुन्दर निखार पर
कुदरतने क्या फ़ुरसर से तुम्हे बनाई है ?
काला टीका लगा लेना तुम अपने गाल पर
कविता लिखी है मैने एक हसीन गुलाब पर
कोई कवि पागल हो जाएगा ये रुप देख कर
No comments:
Post a Comment