Atul from

Saturday, 21 January 2023

Tathya ke Hindi Suvichar हिंदी सुविचार ( હિંદી સુવિચાર )


  • आंखो में स्नेह की बारिश रखे हरजगह खुशियां ही नजर आयेगी 
  • अगर नफरतका सूरज सर चड़कर गर्म होने लगे तो समझना प्रेमकी बारिश होने वाली है
  • बादल जितना ही धरती की ओर खींचता या ढलता जुकता है : तब ही तो मौसम अच्छा रहेता है
  • शबद खुशी देता है शबद गम देता है 
  • किसीको सजा तो किसीको मरहम देता है
  • जब हमारे साथ बैठने वालों की संख्या कम हो जाए तो समझना हमारे स्वभाव में कुछ कमी है
  • सजा तो वहीं है की बारिश का मौसम है और दोस्त दूर बैठे है 
  • वो दिन याद कीजिए दोस्तो के साथ गुजारे हुए, कुछ होता नहीं था फिर भी महेफिल बन जाती थी
  • हम को देखकर जो आप के चहेरे पर मुस्कान आ जाय तो में सफल हो गया
  • लाभ लेने की वृत्ति वाले लोग दुनिया में बहुत सारे है मगर वहीं इन्सान महान है  : "की उन्हे पता होता है की उनका उपयोग हो रहा है फिर भी वो चुप है और मुस्कुराता रहता है"   
  • कुछ लोगोको याद किया नहीं जाता उनका व्यक्तित्व ही ऐसा होता है कि वो आपकी तरह याद रह जाते है
  • जो है वही मिलने वाला था  
  • रास्ता वही था और चलने वाला भी वही था सिर्फ सोच बदल गई और मंजिल मुकद्दर से खफा हो गई
  • ढाई अक्षर का शब्द समजले भया पंडित होय
  • आज का दिन आपके जीवन में खुशियां भर देगा : दुवा से..
  • दोस्ती का मतलब है बचपन की यादें ताजा करना और निस्वार्थ सबंध को बनाए रखना 
  • पहले खुद को समझ को फिर देखो जिंदगी कैसी खुशहाल और दिलकश बनती है 
  • अगर आप को उनकी हर बात मंजूर है तो में मानता हूं की आप उन्हें दिल से चाहते है 
  • आज के दिन की खुशियां हमें मिली है कई शहीदों की शहादत से  :  उन सब विरो को मेरा सलाम 
  • लाभ लेने की वृत्ति वाले लोग दुनिया में बहुत सारे है मगर वहीं इन्सान महान है  : "की उन्हे पता होता है की उनका उपयोग हो रहा है फिर भी वो चुप है और मुस्कुराता रहता है"  
  • सब को लगता है कि में सही हूं सामने वाला गलत : अपने नजरिए सब सही है, में भी गलत नहीं हूं 
  • सुनहरी सुबह आप को को खुशहाल रखे   
  • कोई भी शुभ संकल्प करना है और उनके पर आचरण करना है, यही सही जीवन है। 
  • वो उन्हीं पत्थरोकी मूर्ति से अपेक्षा रखते है जिन्हें उसे खुद ने बनाया : शायद इसीलिए इन्सानकी औकात कम हो गई 
  • आपकी मंगल दृष्टि आपको और आपके सानिध्य में रहने वाले सब को खुशियां देगी
  • हो सके तो किसी भूखे को खाना खिला देना, किसी रोते हुए को हसा देना, किसी गरीब के घर का दिया जला देना : यही सही धर्म है 
  • बुरे विचार भागने का सही तरीका : सबके लिए अच्छा काम करो
  • सम्यक स्वभाव के मनुष्य सभीमे प्रिय होते है : जैसे की आप .
  • परिचित हो या अपरिचित उनके साथ दिल से मिलो, फिर देखो चमत्कार आपको लॉग चाहने लगेंगे.
  • कुछ बदलना है तो शरुआत अपने से करनी है : कोई कुछ करे और हम सुखी हो जाय ऐसी शक्यता नहीं है.
  • स्वभाव बदलना है सिर्फ : सारी दुनिया अच्छी लगेगी, खुशियां आपके कदम चूमेगी.
  • शांति और अशांति अपने ही मन से पैदा होती है : ओर हम है की बहार खोज रहे है. 
  • बदलाव कठिन है मगर हम कोशिश तो कर सकते है : हार कर बैठ गए तो हमारा जेहन हमें माफ नहीं करेगा.
  •  सब लोग सभी में बुराई ढूंढने लगे है : में अच्छा हूं मुझे सब अच्छा लगता है 
  • प्रेम मनुष्य को ताकत देता है : जो प्रेम हमें आत्मघाती या बुजदिल बनाए वो प्रेम नहीं पर सिर्फ मोह है. 
  • प्रेम हमें जीने का तरीका सिखाता है : जो प्रेम हमें परिवार से वंचित कर दे वो प्रेम नहीं सिर्फ व्हेम है
  • प्रेम हमें खुशहाली या गमगीनी भी देता है : मगर सभी के साथ जीनेका तरीका भी सिखाता है...
  •  प्रेम का सही अर्थ : अपनों की खुशी के लिए अपनी खुशी का थोड़ा सा त्याग 
  •  रास्ता सही और मुसाफिर भी वही था : सिर्फ विचार बदल गया और मंजिल को चूक गए
  • जीवन उसी का शुद्ध होता जो ओरो के लिए अपना वक्त निकालके अच्छा काम करे : जैसे की आप, मेरे लिए अच्छा सोचते हो.
  • आज सभी जगह से धनतेरस की शुभकामनाएं दी जा रही है, में भी आप को मूल्य संभालने की शुभकामना देता हूं : मूल्य समझो तो धन ? या सत्य.. 
  • दीपक का तेज आपके जीवन के हर अंधेरे कोने को रोशनी से भर दे इसी शुभकामना के साथ आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली.
  • यही नया शुभ वर्ष आप और आपके परिवार पर खूशियों की बारिश करने वाला है : में और मेरे परिवार की तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं 
  • ध्यान श्वास पे लगाना है पत्थरों पे नहीं....  
  • नेक लोगो की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि फूलों से टकराते गुजरती हवा भी खुशबूदार बन जाती है... तथागत बुद्ध..  
  • जिसे हर जगह लोगो की बुराई ही दिखती हो वो एकबार अपना चेकअप जरूर कर ले : बीमार हम है सारा जगत नहीं  
  • तुम किसीको माफ नहीं कर सकते क्योंकि तुम भगवान नहीं हो : बहुत कठिन है किसीको माफ करना...
  •  सत्य का परिचय तभी होता है जब हम वही अनुभव से पसार होते है.
  • जो अपने आप स्वयं सुंदर है उसी बाहरी दिखावे की जरूरत नहीं होती
  • बहुत बोलता हुआ व्यक्ति किसी के अंदर अपने जीवन की संतुष्टि को ढूंढता है
  • सभीके पीछे दौड़ने वाला व्यक्ति हमेशा दुखी होता है 
  • लक्ष एक निर्धारित कर लो फिर देखो चमत्कार दुनिया आपके कदम चूमेगी 
  • अपना स्वभाव बदलने से दुनिया का भाव आपके ऊपर बदल जाएगा              
  • जो अपना है उसी में सुख मिलता है ओरो के महेलो को देखकर अपना झोपड़ा जलाया नहीं करते दोस्त : शायद महेल में वो आपकी तरह सुखी नहीं भी हो सकता है 
  • इतिहास गवाह है सच्चे इंसान को समाज में बहुत तकलीफे उठानी पड़ती है 
  • हसते रहेना ( Smile) जिंदगी की सबसे बड़ी औषधि है : अपनी और सामने वाले की हर तकलीफ का वो इलाज करती है  
  • बस अपने विचार मस्त रखे : खुशियां आपके कदम चूमेगी 
  • जीने का सही तरीका : स्माइल करो मौन रहो 
  • एक चीज मान लो आपके बिना भी दुनिया चलती है